प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश मुख्यालय पर विश्वकर्मा योद्धा संगठन द्वारा विश्वकर्मा शोभा यात्रा
न्यूज़ समय तक प्रतापगढ़
कुसमी भू पिया मऊ से चलकर पूरे शहर में गाजा बाजा डीजे के साथ झांकी विश्वकर्मा मूर्ति के साथ पूजा हवन करते हुए पूरे शहर में झांकी शोभायात्रा निकाली गई जिसमें विश्वकर्मा योद्धा जिले के तमाम विश्वकर्मा बंधु व अन्य लोगों ने अपनी अपनी उपस्थिति के साथ विश्वकर्मा पूजन यज्ञ का कार्य किया विश्वकर्मा योध्या के संस्थापक पवन कुमार विश्वकर्मा वा मंडल प्रभारी राकेश लौहवंशी के नेतृत्व में रथ का संचालन किया गया उनके सहयोगी रिटायर्ड बी डी ओ चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा जी का योगदान रहा विश्वकर्मा योद्धा टीम का समापन कुसमी भूपिया मऊ में किया गया वहीं पर महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी विश्वकर्मा योध्या टीम ने सबके प्रति आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया इसी क्रम में नौ क्रांति के जनक सुरजीत विश्वकर्मा बबलू विश्वकर्मा के नेतृत्व में महुली चिलबिला से विश्वकर्मा झांकी व शोभायात्रा का संचालन बबलू विश्वकर्मा वा शिवा बहादुर एडवोकेट करते हुए पूरे शहर में भ्रमण करते हुए सागरा ढलान पर समापन का कार्य किया और वहां महाप्रसाद का समस्त लोगों ने ग्रहण कर अपने-अपने घर गए सुरजीत विश्वकर्मा ने सबके प्रति आभार जताया और धन्यवाद करते हुए कहां की आने वाले दिनों में इससे बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा देखिए रिपोर्ट डॉक्टर पारसनाथ विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़