*कानपुर बिग ब्रेकिंग*
न्यूज़ समय तक
पोंजी घोटाला के आरोपियों पर एक और FIRशास्त्री नगर निवासी जूता कारोबारी ने विवेचक पर लगाए गंभीर आरोप तीन करोड़ रुपए ठगे गए थे शास्त्री नगर के जूता कारोबारी सेकोर्ट में फर्जी एमओयू सौंपने और आरोपियों को फर्जीवाड़ा कर जमानत दिलवाने के प्रयास का आरोप कानपुर जेल में बंद चार आरोपियों पर धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं में केस विवेचक की भूमिका की जांच भी शुरू कराने की मांगपोंजी स्कीम के जरिए निवेश के नाम पर 900 करोड़ रुपए से ज्यादा का हुआ था घोटालाकर्नाटक की एंबीडेंट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने देश भर में किया था बड़ा घोटालाघोटाले में ठगी के शिकार हुए कानपुर के लकी सिंह ने पिछले साल चार आरोपियों के खिलाफ की थी FIR कंपनी ने उन्हें कम समय में रुपए दोगुने करने का दिया था झांसा