मीडिया अपडेट
न्यूज़ समय तक
पैसा मांगने के वायरल आडियो में उ0नि0 निलंबित
कानपुर। थाना बर्रा में तैनात उ0नि0 राजेश कुमार सिंह को पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविंद्र कुमार ने निलंबित किया है। एक दिन पहले वायरल हुए ऑडियो में एस आई के ऊपर पीड़ित पक्ष से पैसा मांगने का आरोप लगा एवं ऑडियो वायरल हुआ था। प्रकरण में उ0नि0 का निलंबन करते हुए जांच की कार्यवाही प्रचलित है।