न्यूज़ समय तक पूर्वांचल के महापर्व छठ मैया का आशीर्वाद लेने पहुंचे पांच लाख लोग कानपुर पनकी स्थित अरमापुर घाट शाम होते ही रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा उठे बिहार पूर्वांचल में मनाए जाने वाले इस छठ पर्व के महा उत्सव में शहर के लोग शामिल हुए अरमापुर छठ पूजा व्यवस्था समिति की तरफ से साफ सफाई से लेकर आए हुऐ लोगो के लिए सभी तरह के सुविधा प्रबंध किए गए पुलिस प्रशासन और ट्रैफिक विभाग के कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभाते दिखे वहीं नगर निगम से लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद रही नहर छठ पूजा स्थल पर मस्वानपुर निवासी ओम नरायण गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह छठ महापर्व बिहार पूर्वांचल के साथ लगभग पूरे भारत में मनाया जाता है इसको सभी हिन्दू वर्ग के लोग मना सकते हैं हिंदू धर्म के किसी भी जाति के लोग इस पर्व को अपनी मन्नत को पूरी होने के लिए मानते हैं और छट मईया उनकी मन्नत को पूरी भी करती है लगभग तीस हजार से भी ज्यादा बेदिया सजाकर फल फूल पकवान आदि पूजा सामग्री अर्पित कर महिलाएं पूजा करती हैं यहां पर्व पूरे सच्चे मन और श्रद्धा से मनाया जाता है लगभग 12 साल से पूरे परिवार के साथ हम लोग इस पर्व को मनाते आ रहे हैं और हमारे परिवार पर छठ मैया अपना पूरा आशीर्वाद बनाए हुए हैं लगभग पांच लाख लोग इस बार छठ मैया का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे इस दौरान दीपक अंकित विनीत राहुल संजय मौजूद रहे।