सोमवार, दिसम्बर 2, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशपूजित मूर्ति संग्रह कर विसर्जन कराना,हमारा उद्देश्य -अभिताभ पांडे8 वर्ष से...

पूजित मूर्ति संग्रह कर विसर्जन कराना,हमारा उद्देश्य -अभिताभ पांडे8 वर्ष से लगातार मूर्ति विसर्जन कराते आ रहे हैं

पूजित मूर्ति संग्रह कर विसर्जन कराना,हमारा उद्देश्य -अभिताभ पांडे8 वर्ष से लगातार मूर्ति विसर्जन कराते आ रहे हैं

न्यूज़ समय तक कानपुर श्री सिद्ध सनातन सेवा न्यास के तत्वावधान में एस आर गैलेक्सी निकट चौधरी नर्सिंग होम शिवकटरा लाल बंगला कानपुर में पूजित मूर्ति संग्रह कार्यक्रम के सन्दर्भ में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अमिताभ पाण्डेय ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि विगत 8 साल से दीपावली पर्व के बाद मूर्तियों को संग्रह करके सिद्धनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर विसर्जित करते हैं इस बार 1 दिसंबर को सुबह 10 बजे मलिक गेस्ट हाउस जी टी रोड से उत्तर प्रदेश विधानसभा सभा में सतीश महाना हरी झंडी दिखाकर रवानगी करेंगे,20 गाडियां विभिन्न वार्डो में जाकर पार्षद व समाज सेवी के माध्यम से मूर्तियां को एक जगह इकट्ठा। करके गाड़ी में भरकर सिद्धनाथ मंदिर पहुंचायेंगे, जगह जगह बैनर लगाकर इलाके की जनता से अनुरोध करके मंदिर व प्रसिद्ध स्थानो पर 30 नवंबर तक एकत्र करेंगे, हम सनातनी हिन्दू साल भर पूजा पाठ विधि विधान से करते हैं लेकिन बाद में कदर नहीं करते हैं इसको जागरूक करना ही हमारा उद्देश्य है,लोग घरों में मिट्टी की मूर्ति को लाया करें, वह आप घर से में ही गंगा जल में डालकर विसर्जित करके वह पानी पौधे में डालने के लिए भी जागरूक करें। इस बैठक में प्रमुख रूप से , शैलेन्द्र त्रिपाठी, अशोक मेंबर,पियूष सिंह,अमरीष जायसवाल, संजय शुक्ला वेद प्रकाश छोटू, अशोक सिंह, घमेद भदौरिया आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi