न्यूज़ समय तक
पुस्तक लोकार्पण व परिचर्चा
तिलक फाउंडेशन की ओर से आयोजित डॉ. राज तिलक की संस्मरणात्मक पुस्तक सफर-ए-हयात
के दिव्य भव्य लोकार्पण समारोह में भागीदारी व विचार प्रस्तुत करने का पुण्य अवसर मिला। सिद्ध प्रसिद्ध आलोचक श्री श्याम सुंदर निगम द्वारा संपादित पुस्तक पर श्री निगम जी के अतिरिक्त डॉ एन के सक्सेना, डॉ प्रदीप दीक्षित, डॉ साधना सिंह, डॉ वीएन त्रिपाठी, डा कमल मुसद्दी व श्री मनोज सेंगर सहित कई अन्य विद्वानों ने पुस्तक पर अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। शिक्षा, साहित्य, संस्कृति व चिकित्सा आदि क्षेत्रों के तमाम विशिष्टजन उपस्थित रहे। कीर्तिशेष डॉ तिलक की जयंती पर हुए अनुष्ठान में डॉ तिलक को आत्मीयता व आदर से नमन किया गया।