ब्रेकिंग उन्नाव
पुल पर से गंगा में छलांग लगाने का वीडियो वायरल
उन्नाव के गंगा घाट के नवीन गंगा पुल पर से युवकों का गंगा में पुल से कूदने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद पड़ताल में पता चला कि वीडियो शुक्लागंज में नवीन गंगापुल से कई लडको ने गंगा में छलांग लगाई करतब दिखाया जरा सी लापरवाही और करतब ले सकती थी किसी की जानकारी कोई रोकने वाला ना कोई टोकने वाला। जब इस बात की सूचना गंगाघाट पुलिस को हुई तो मौके पर पहुँच पुलिस ने सबको हटाया। लोगों ने गाड़ी रोक कर बनाया वीडियो.. इस समय गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ चल रहा है आये दिन लडके करते है पुल से गंगा में कूदने का स्टंट