मंगलवार, अक्टूबर 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरपुलिस व एसओजी टीम कि गौ तस्कर से मुठभेड़ एक गिरफ्तार

पुलिस व एसओजी टीम कि गौ तस्कर से मुठभेड़ एक गिरफ्तार

पुलिस व एसओजी टीम कि गौ तस्कर से मुठभेड़ एक गिरफ्तार

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर

फतेहपुर थाना खागा पुलिस व एस0ओ0जी0-2 टीम साथ हुई शातिर गोतस्करो से मुठभेड़। मुठभेड़ में एक गोतस्कर घायल कब्जे से एक चार पहिया वाहन हुंडई क्रेटा, एक तमंचा,एक कारतूस जिंदा, एक कारतूस खोखा, गोकशी हेतु ढेर सारे उपकरण,एक गोकशी के लिए लाई गई गोवंश बरामद वांछित वारंटी की गिरफ्तारी अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रात्रि को लगभग 00:24 बजे ग्राम बदलवापुर थाना खागा के जंगल में SOG-2 व खागा पुलिस के साथ शातिर गोतस्करो के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें चांद मोहम्मद उर्फ चांद बाबू पुत्र हिदायतुल्ला उर्फ छंगू निवासी ग्राम दौलतपुर थाना कडाधाम जनपद कौशांबी के पैर में गोली लगी जिससे घायल हो गया। एक अभियुक्त नाम पता अज्ञात मौके से फरार हो गया। कॉम्बिंग कर जिसकी तलाश की जा रही है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु हरदो सीएससी भेजा गया है। घटनास्थल पर से एक तमंचा, एक कारतूस जिंदा, एक कारतूस खोखा, एक चार पहिया वाहन हुंडई क्रेटा, दो चापड़, दो चाकू, ठीहा, व एक गोकशी के लिए लाई गई गोवंश बरामद किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना खागा में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। अभियुक्त शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद चंदौली, वाराणसी, कौशांबी, रायबरेली, फतेहपुर में लगभग 9 अभियोग दर्ज है, तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments