न्यूज़ समय तक कानपुर उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति लखनऊ के दिशा निर्देश UHM District Hospital kanpur nagar के द्वारा एस एस के विभाग के तत्वाधान में पुलिस लाइन में मिनी जनरल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया*आज दिनाक 13.12.2024 को एस एस के विभाग द्वारा मिनी जनरल हेल्थ कैंप का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया। इस कार्यक्रम को जिला क्षय रोग अधिकारी डा आर पी मिश्रा एवं एस एस के नोडल अधिकारी डॉ रिचा बाजपेई ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। इस शिविर में डॉ अमित कन्नौजिया (फिजिशियन), डॉ के पी सिंह(नेत्र सर्जन),डॉ अतुल सिंह(दंत सर्जन),डॉ अपूर्व गुप्ता (ई एन टी सर्जन), डॉ शमशुद्दीन शेख़ (डी पी टी सी), राजीव सक्सेना, प्रेम शंकर , दुर्गेश, विवेक मौर्या, एस एस के नोडल अधिकारी डॉ रिचा बाजपेई जी ने एचआईवी/एड्स के बारे मे विस्तार से जानकारी दी एवं पुलिस आयुक्त के स्टाफ अधिकारी, श्रीमती अमिता सिंह के निर्देशानुसार रिज़र्व पुलिस लाइन में आर आई श्री सुभाष चंद्र, श्री चंद्र प्रताप सिंह, पुलिस लाइन की सुप्रिटेंडेंट, सुश्री वैशाली मिश्रा, चीफ फार्मासिस्ट सुरेश चंद्र वर्मा, फार्मासिस्ट संजय भदौरिया एवं समस्त विभाग ने भी सहयोग किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एचआईवी/एड्स/STI/RTI जैसी बीमारी से लोगों को बचाव से संबंधित सलाह देना और हेपेटाइटिस बी से होने वाली बीमारी, फेफड़ों से संबंधित सांस लेने में दिक्कत व टी बी जैसी बीमारियों के बारे में लोगों को बचाव के सुझाव एवं दवाइयां भी वितरण की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस एस के नोडल अधिकारी डा० रिचा बाजपाई उर्सला चिकित्सालय के उपरोक्त सभी डॉक्टर विशेषज्ञ एवं एस एस काउन्सलर शोभा पांडे, एस एस के मैनेजर स्वाती वर्मा, एस एस के एल टी अजय मिश्रा, एस टी आई काउंसलर अरविंद कुमार, ओ एस टी काउन्सलर एसएसके ओ आर डब्ल्यू नेहा गौतम व बृजेश राव, समस्त टीबी यूनिट उपस्थित रहा।इसमे 249 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया । जिसमें से 144 लोगों का एचआईवी स्क्रीनिंग, 144 लोगो का VDRL स्क्रीनिंग ,59 HbsAg,59 HCV , 29 टी बी मरीजों को चिन्हित किया गया एवं 52 लाभार्थियों को STI से संबंधित दवाइयां दी गई।
