कानपुर देहात
तिसती पुलिस को मिली थी बड़ी सफलता,,
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा था भारी मात्रा में सरकारी कोटा की दुकानों का राशन,,,
पुलिस ने 2 ट्रैक्टर पकड़ा था राशन गेंहू और चावल,,,
लगभग 15 क्विंटल था चावल,,,
तहसील प्रशासन ने जांच की बात कह कर मामले को ठंडे बस्ते में डाला,,,
ट्रैक्टरों में लदा राशन जिन दुकानों का वहाँ दुकानों की नही हुई जांच,,,
सरकारी राशन की कालाबाजारी कर रहे लोगो ने साठ गांठ कर प्रशासन से ट्रैक्टरों को छुड़वाया,,,
पूरा मामला कोतवाली रसूलाबाद क्षेत्र की तिस्ती चौकी का है