न्यूज़ समय तक हापुड़ पुलिस ने बदमाशों के साथ मिलकर अपहरण कर मांगी रंगदारी हापुड़ में तैनात सिपाही ने सीओ बनकर बदमाशों का साथ दिया सिपाही ने बदमाशों के साथ मिलकर 2 किसानों का अपहरण किया बदायूं निवासी किसानों से सिपाही और बदमाशों ने वसूले 90 हजार किसानों की हत्या की धमकी देकर 5 लाख की और रंगदारी मांगी करीब 10 घंटों तक किसानों को सड़कों पर घुमाते रहे बदमाश एक बदमाश मौके से पकड़ा गया, सिपाही व अन्य बदमाश फरार हापुड़ पुलिस लाइन में तैनात है सिपाही मोहित शर्मा
