न्यूज समय तक
कानपुर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया।
लुटेरों के पास से नकदी समेत लूट के गहने बरामद। गोद मे शिशु लिए हुए महिलाओ को टारगेट करते थे लुटेरे।कानपुर समेत आसपास के जनपदों में लूट करते थे शातिर।लूट से पहले रील्स बनाकर इंस्टाग्राम में अपलोड करते थे लुटेरे।एसीपी घाटमपुर के नेतृत्व में घाटमपुर पुलिस को मिली सफलता।एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।