न्यूज़ समय तक
पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर लुटेरे, 3 अपाचे बाइक और 11मोबाइल फोन बरामद
रिपोर्ट :- सर्वेश पाठक (पुलिस युवा मित्र)
जिले में लगातार बढ़ती चोरी और लूट की शिकायत के बाद कानपुर के पुलिस कमीशनर ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र मे गस्त लगाने के साथ जल्द लुटेरों को पकड़ने का आदेश दिया था, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ जाल बिछाना शुरू कर दिया था जिसमे सबसे पहले हनुमंत विहार थाना पुलिस ने चार शातिर लूटेरों को दबोचने मे सफलता हासिल की.
कानपुर दक्षिण :- कानपुर नगर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में बीते दिनों लगातार बाइक चोरी और क्षेत्र मे मोबाइल लूट की घटना बढ़ती जा रही थी. जिससे क्षेत्र के लोगों मे दहशत मची हुई है. इस पर तेज तर्रार और ईमानदार छवि के कुशल थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए ग़ल्लामंडी चौकी प्रभारी के साथ चोरी की बाइक की बरामदगी पर काम शुरू कर दिया था विगत कुछ दिनों पहले थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र से 2 शातिर बैटरा चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था क्षेत्र मे शांति व्यवस्था कायम करने के लिए अभिलाष मिश्रा ने मंगलवार को अपनी पुलिस टीम के साथ अर्रा क्षेत्र से चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. बताते चले पुलिस ने चेकिंग के दौरान मौके पर चोरी की तीन अपाचे मोटरसाइकिल, 11मोबाइल हैंडसेट और एक सोने की चैन के साथ 2200 रूपये नगद बरामद किया है. रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को देर शाम थाना प्रभारी मय फोर्स के साथ अर्रा क्षेत्र मे शाम को चेकिंग कर रहें थे कुछ संदिग्ध युवक तेज रफ्तार मे अपाचे से आ रहें थे पुलिस के रोकने पर लुटेरे भागने लगे पुलिस ने पीछा कर शातिर लूटेरों को दबोच लिया. तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से मोबाइल फोन , कुछ नगद रूपये के साथ सोने की चैन बरामद किया गया. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस उपायुक्त दक्षिण सलमान ताज पाटिल ने कहा कि दक्षिण थानाक्षेत्र में लगातार लूट की घटनाएं हो रही थी, जो पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही थी. यह पकडे सभी चारों आरोपी बड़े ही शातिर लुटेरे है खास बात यह है कि जिस क्षेत्र मे इन्हे घटना को अंजाम देना होता था वहां पर 15 दिन पहले से यह किराये का कमरा लेकर रहने लगते थे घटना को अंजाम देने के बाद कमरे मे जाकर छिप जाते थे जिसमे अभिषेक शुक्ला उर्फ गोलू,शिव मोहन उर्फ शिवम, सुमित सोनी,लाल सिंह यह सभी लुटेरे थाना चांदपुर जिला फतहेपुर के निवासी है इनमे से दो बदमाशों का पुराना आपराधिक इतिहास है शातिर लूटेरों पर डेढ़ दर्जन से ऊपर मुकदमे विभिन्न थाना मे दर्ज है इनकी पुलिस की लम्बे समय से तलाश थी जिस पर हनुमंत विहार थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा ने लूटेरों को पकड़कर आम जनमानस के बीच शांति का माहौल कायम करने का कार्य किया है जिसकी उन्होंने थाना प्रभारी की भरपूर प्रशंसा की और साथ ही खुलासा करने वाली कुशल टीम को 25000 का नगद इनाम दिया गया है इस दौरान टीम मे थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा,एसएसआई संजय शुक्ला,गल्लामड़ी चौकी प्रभारी अशोक कुमार, उस्मानपुर चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह,एसआई आशीष कुमार मिश्रा,एसआई जयवीर सिंह,एसआई विनोद कुमार,एसआई निशांत कुमार राणा,एसआई सुनीत शर्मा,सर्विलांस टीम दक्षिण प्रभारी एसआई राकेश कुमार सिंह,कांस्टेबल अनुराग सिंह,सुरेंद्र सिंह,आरक्षी अक्षय पवार शामिल रहें |
