न्यूज़ समय तक कानपुर पुलिस कार्यालय परिसर में एक दम्पति ने किया आत्मदाह के प्रयास प्रकरण अपडेट प्रकरण के सम्बन्ध में थाना बिल्हौर पर अभियोग पंजीकृत है। बालिक लड़की के सकुशल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।लड़की बरामदगी अभी नहीं हो पायी है,इसलिए लड़की के माता-पिता असंतुष्ट है। प्रकरण में विवेचक,तीन थाना प्रभारी व सर्विलांस की टीम लड़की की बरामदगी के लिए प्रयासरत है,अतिशीघ्र लड़की की बरामदगी की जायेगी।*बाइट: अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम,श्री विजेन्द्र द्विवेदी*
