न्यूज़ समय तक(जिलानी लियाकती)————————————कानपुर पुलिस कमिश्नर द्वारा अपने ही विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया गया———————————————- कानपुर नगर कमिश्नरेट कानपुर पुलिस कमिश्नर बी.पी जोगदण्ड द्वारा इस वर्ष आजादी की अमृत महोत्सव के 75वें वर्षगांठ में प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनानें में जिन्होंने अपना योगदान दिया एवं इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित हुए अधिकारियों में एक नाम ऐसा भी है जिन्होंने अपने क्षेत्र को क्राइम प्रूफ रखा ही बल्कि पूरे कानपुर शहर में जहां-जहां आला अधिकारियों को उनकी लॉयन ऑर्डर मेंटेन करने की जरूरत हुई वहां उन्होंने अपना पूरा योगदान दिया और अपने सीनियर्स के भरोसे पर पूरे खरे उतरे और कानपुर शहर को क्राइम प्रूफ सिटी बनाकर रखा हैं वह कोई और नही क्षेत्राधिकारी अनवरगंज मोहम्मद अकमल खान हैं जिन्होंने अपनी ड्यूटी के आगे ना रात देखी ना दिन देखा ना भूख देखी ना प्यास देखी बस मन में एक संकल्प लिए के अपने क्षेत्र एवं कानपुर शहर को हर तरह से उपद्रवियों से बचाना है एवं शहर को क्राइम प्रूफ शहर बनाना है और अपने सीनियर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है आम जनता के दिलों में राज करने वाले क्षेत्राधिकारी अनवरगंज मोहम्मद अकमल खान ना केवल जनता के दिल में राज करते हैं बल्कि अपने सीनियर्स अपने अधिकारियों के दिलों में भी बसते हैं मोहम्मद अकमल खान अपने अच्छे सेवा भाव अपने ड्यूटी के प्रति निष्ठावान अपने आला अधिकारियों के प्रति कर्तव्यवान के रूप में जाने जाते हैं
