न्यूज़ समय कानपुर – पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने हाइवे और सड़क किनारे ढाबा और होटल संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग की। इस मीटिंग में, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देशों को साझा किया और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।मीटिंग में निम्नलिखित निर्देश दिए गए:- *वाहन पार्किंग*: ढाबा और होटल संचालकों को निर्देश दिया गया कि वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा कराया जाए।- *मदिरा सेवन*: ढाबों और होटलों पर किसी भी प्रकार का मदिरा सेवन नहीं कराया जाएगा।- *सुरक्षा*: यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि रहे और सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए गए।- *स्वच्छता और गुणवत्ता*: संचालकों को स्वच्छता, गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए गए जिससे यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।