सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरपुलिस आयुक्त ने सूचनाकर्ता को दिया 5 हजार का इनाम

पुलिस आयुक्त ने सूचनाकर्ता को दिया 5 हजार का इनाम

⏭️पुलिस आयुक्त ने सूचनाकर्ता को दिया 5 हजार का इनाम।

विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।

कानपुर। थाना जूही क्षेत्र से गुमशुदा हुए तीन बच्चों की बरामदगी का मामला – गुमशुदा बच्चों के संबंध में सूचना देने वाले युवक को किया सम्मानित कानपुर साउथ जोन के थाना जूही क्षेत्र से रविवार की शाम को गायब हुए तीन बच्चों के बारे में सूचना देकर उनकी बरामदगी में सहयोग करने वाले युवक यश जायसवाल को पुलिस आयुक्त ने 5000 रुपए का इनाम एवम् प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।गांधी नगर उन्नाव निवासी यस जयसवाल पुत्र सुनील जायसवाल द्वारा दी गई सटीक सूचना से पुलिस को मदद मिली। इस पर गुरुवार को पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने यश को अपने कार्यालय बुलाकर ₹5000 नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
थाना जूही क्षेत्र से रविवार 16 अक्टूबर की शाम को खेलते खेलते लापता हो गए। मिलिट्री कैप एरिया में रहने वाले तीनों बच्चे घूमने के लिए उन्नाव चले गए थे। जिनके संबंध में थाना जूही पर अभियोग संख्या 196 / 2022 अंतर्गत धारा 363 आईपीसी पंजीकृत कर लगातार तलाश की जा रही थी । इसी बीच उन्नाव निवासी यश जायसवाल ने पुलिस को बच्चो के बारे में सूचना दी। जिस पर सोमवार को दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को 16 घंटे के अंदर साउथ जोन की टीम व थाना जूही पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया था। बरामद बच्चो की पहचान आयुष्मान पुत्र सर्वेश कुमार उम्र 8 वर्ष निवासी रेलवे कॉलोनी जूही मिलिट्री कैंप एवं उनके भाई प्रवेश का पुत्र रेहान उम्र 10 वर्ष एवं पास में रहने वाले श्री नीरज की पुत्री कुमारी ईशा उम्र 12 वर्ष के रूप में हुई।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments