न्यूज समय तक
(जिलानी लियाकती)//विशेष संवाददाता// न्यूज़ समय तक
उत्तर प्रदेश जनपद कानपुर नगर ईद के पर्व और रमज़ान माह के अंतिम शुक्रवार की नमाज़ की तैयारियों को लेकर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने पुलिस लाइन सभागार में पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की इस दौरान सभी से आपसी प्रेम सौहार्द से पर्व मनाने की अपील की गई बैठक में JCP आनन्द प्रकाश तिवारी, DM Kanpur Nagar व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।