न्यूज़ समय तक बलरामपुर ब्यूरो चीफ अजीत पांडे की रिपोर्ट
हुसैनाबाद ग्रंट /जनपद बलरामपुर।
पीले ईट व मानक विहिन तरीके हो रहा है इंटरलॉकिंग के डिवाइडर का निर्माण।
सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं ठेकेदार।
ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारी के मिली भगत से मानक विहीन हो रहा है डिवाइडर का निर्माण।
सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार विधायक निधि से हो रहा है इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य।
मानक विहीन कार्य करवाकर विधायक के छवि को धूमिल करने में जुटे हैं ठेकेदार व अधिकारी।
विकासखंड गैंड़ास बुजुर्ग के अंतर्गत हुसैनाबाद ग्रंट शिरपुरवा गांव के पास हो रहा इंटरलॉकिंग का निर्माण।