पीड़ित महिला ने एस पी बलरामपुर से लगाई न्याय की गुहार
पुलिस द्वारा मेडिकल करवाने के बाद अभी तक नहीं दर्ज हुआ मुकदमा।जिस देश में महिला सशक्तिकरण की बात हो उसी देश में न्याय के लिए एक महीने से भटक रही पीड़ित महिला।
नयूज समय तक बलरामपुर थाना रेहरा बाजार के अंतर्गत किशनपुर ग्रांट की गरीब महिला ने बच्चों के विवाद को लेकर विपक्षी श्याम बिहारी पुत्र शिवमंगल हुआ वासुदेव पुत्र शिवमंगल झब्बर पुत्र श्याम बिहारी व वह श्रीमती ननका पत्नी श्याम बिहारी दिनांक 16.08.24 को शाम को करीब 7:30 बजे एक राय होकर लाठी डंडा से पीड़िता के ऊपर टूट पड़े और मारपीट करने लगे जिससे पीड़िता के दाहिने हाथ की अंगूठे की मोटी हड्डी टूट गई पीड़िता ने स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर स्थानीय पुलिस द्वारा मेडिकल करवाया गया जिसमें हड्डी टूटी मिली जिसका मेडिकल रिपोर्ट थाने पर जमा है पीड़िता को लगभग एक महीने से थाने पर दौडाया जा रहा है और अभी तक पीड़िता का मुकदमा नहीं दर्ज किया गया पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की।