पीड़ित महिला की मदद करने पर पूर्व पत्रकार पर दबंगों ने किया हमला
फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र चौड़गरा चौकी अन्तर्गत कोरसम निवासी पूर्व पत्रकार शैलेन्द्र , सिहं पुत्र हीरा सिंह अपने खेत से चारा काटकर लभभग साढ़े छः बजे घर वापस आ रहा था जिसके ऊपर पीछे से महेश सोनकर पुत्र रामसजीवन , लखन, अमित , कुलदीप पुत्रगण बदलू गांव के किनारे लोला सोनकर के दरवाजे के पास मिले और कहा कि मुकदमे में राजीनामा लगवा दो इस पर उसके द्वारा विरोध करने पर उक्त लोगो द्वारा गाली गलौज तथा उसकी मोटरर्साइकिल और मोबाइल भी तोड़ दिया । उसके शोर मचाने पर गांव के कुछ लोगों ने उसे बचाकर चौडगरा चौकी पहुंचाया । प्रकरण यह है कि पूर्व पत्रकार ने दलित महिला पूजा देवी के साथ हुए अभद्रता तथा छेड़छाड़ के आरोप में उक्त लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिस रंजिश के चलते पूर्व पत्रकार के साथ उक्त लोगो द्वारा जानलेवा हमला किया गया। जिसकी तहरीर पर चौडगरा चौकी इंचार्ज सूरज कनौजिया ने 323,504,427 जैसी संगीन धाराओं पर एफआईआर दर्ज किया और पूर्व पत्रकार महोदय को मेडिकल रिपोर्ट के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। और बताया कि अग्रिम कार्यवाही मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कि जाएगी ।