मंगलवार, जुलाई 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरपीड़ित बुजुर्ग महिला ने पुलिस कमिश्नर सहित आला अधिकारियों से लगाई न्याय...

पीड़ित बुजुर्ग महिला ने पुलिस कमिश्नर सहित आला अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर *पीड़ित बुजुर्ग महिला ने पुलिस कमिश्नर सहित आला अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार साहब मेरी रिपोर्ट लिखवा दीजिए**पूरा मामला पुलिस कमिश्नरेट थाना नौबस्ता का**जानकारी के अनुसार पीड़ित बुजुर्ग महिला जकिया पत्नी मोहम्मद मुबीन मकान नंबर 133 ए ब्लॉक बाबा मदार थाना नौबस्ता पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर की रहने वाली बुजुर्ग महिला पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर व मीडिया को दिए गए बयान में बताया कि मेरे बेटे इमरान उर्फ गप्पू की शादी शबाना पुत्री सलीम के साथ दिनांक 24 अगस्त 2014 को गढ़ी कस्बा जिला बाराबंकी में हुई है**पीड़िता बुजुर्ग महिला की बहु आजाद किस्म की होने के कारण बिना पति को बताएं घर से चली जाती थी पूछने पर लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो जाती थी की बात को लेकर अपने पूरे जेवरात लेकर अपने मायके चली गई और वहां पर माननीय न्यायालय प्रधान न्यायाधीश के यहां वाद दाखिल किया और हरजा खर्चा प्रतिमा मेरे बेटे से लेती है इसके बाद भी आए दिन बहुत शबाना सलीम की बहन सुहैला सलीम की पत्नी और मोहम्मद शादाब खान निवासिनी 100 बी ब्लॉक मछरिया थाना नौबस्ता कानपुर नगर आए दिन बुजुर्ग महिला के पास आकर मेरे पति और मुझे धमकाकर की तेरी पोती की तबीयत खराब है उसके इलाज के लिए पैसा चाहिए कभी 2000 कभी 5 हजार ली जाती है न देनेपर गाली गलौज जान से मार देने की धमकी देती है बुजुर्ग महिला उसका पति कर्ज उधार लेकर कई बार रुपए दे चुके हैं**दिनांक 29 जून 2025 को दोपहर 1:30 बजे दिन में सुहैला सलीम पत्नी मोहम्मद शादाब खान निवासी 100 बी ब्लॉक मछरिया अपने दो अज्ञात साथी के साथ है और कहा कि तेरे पोते की तबीयत ठीक नहीं है शबाना सलीम ने कहा कि उसकी दादी से कहो कि इलाज के लिए₹20000 दे बुजुर्ग महिला ने कहा कि मैं कहां से इंतजाम करूं मैं खुद परेशान हूं मेरे सोहर भी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं इतना सुनकर सुहैला सलीम ने पीड़िता का बाल पकड़ गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मार देने की धमकी और मकान पर कब्जा कर लेने की धमकी देकर चले गए प्राथमिक व आशंका है कि उपरोक्त लोग मेरे बेटे इमरान और पति और मेरी हत्या करके मेरे मकान पर कब्जा कर सकते हैं ऐसी स्थिति बुजुर्ग पीड़ित महिला ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है*

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments