पीड़ित ने यातायात पुलिस कर्मी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती पत्र
यातायात पुलिस कर्मी द्वारा की गई है गाली गलौज व मारपीट- पीड़ित
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर। जनपद के शहर कोतवाली छेत्र में ज्वालागंज चौराहा के समीप की गई गाली गलौज व मारपीट के चलते एक यातायात पुलिस कर्मी के खिलाफ पीड़ित वाहन चालक ने पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह को दिया शिकायती पत्र। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाते हुए बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ज्वालागंज बस स्टॉप के समीप तैनात यातायात पुलिस कर्मी रामानंद यादव द्वारा पीड़ित वाहन चालक राहुल गुप्ता पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता निवासी हरिहरगंज को चेकिंग के दौरान रोक कर उसके वाहन की चाबी निकाल ली गई जिस बात का पीड़ित ने विरोध किया तो यातायात पुलिस कर्मी रामानंद यादव ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। पीड़ित ने बताया कि वह अपने मित्र आलोक रंजन पुत्र रामकिशोर निवासी शांतिनगर की मोटर साइकल से उसको खाना देने जा रहा था तभी उसके साथ यातायात पुलिस कर्मी द्वारा गाली गलौज की गई । पीड़ित ने बताया कि मोटरसाइकिल के सभी कागज पूरी तरह से सही है किंतु उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था जिस पर बहस बाजी के चलते खुन्नस खाकर यातायात पुलिस कर्मी रामानंद यादव ने उसकी मोटरसाइकिल का 6000 रुपए का चालान कर दिया और यह चालान गलती से नही बल्कि जानबूझकर किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित की शिकायत सुनकर उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।