प्रभारी निरीक्षक एवं चौकी इंचार्ज पर पीड़िता ने लगाए चोरी किए एवं मारपीट किए जाने के गंभीर आरोप,पुलिस अधीक्षक के यहां दिया शिकायती पत्र
बिंदकी प्रभारी निरीक्षक के अलग अलग कारनामे लगातार आ रहे खुलकर सामने
बिंदकी प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मैं किसी से नहीं डरता जिसे जो दिखाई दे वह करे मैं अपने हिसाब से कार्य करता हूं–सूत्र
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने यूपी में महिला सुरक्षा को लेकर तरह तरह के नियम कानून बनाए हैं और लगातार महिला सुरक्षा को लेकर बातचीत करते हुए नजर आते रहते हैं लेकिन उनके द्वारा महिला सुरक्षा को बनाए गए नियम कानून को दरकिनार करते हुए कुछ लोगों के द्वारा सूबे के मुखिया की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।जहां आपको बताते चलें कि एक ऐसा ही मामला जनपद फतेहपुर से प्रकाश में आया है जहां जनपद के थाना बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कंचनपुर मजरा सेलावन गांव की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को एक तहरीर देते हुए अवगत कराया की 4 सितंबर को वह अपने घर पर मौजूद थी। तभी उसके विपक्षी गोलू, नजीत,सुनील पुत्र गण विनोद अबलू पुत्र चंद्रपाल से कहासुनी व मारपीट हो गई थी जिस घटना को लेकर पीड़िता अपने नजदीकी चौकी खजुहा जाकर शिकायत किया तो पीड़िता ने बताया कि चौकी इंचार्ज भारत सिंह व कई पुलिस कर्मियों के द्वारा उसे चौकी के कमरे पर बंद करके मारा पीटा गया और शाम को यह कहकर छोड़ा गया कि अगर इस बात की कहीं शिकायत करोगी तो फर्जी मुकदमे में जेल भेज देंगे जहां पीड़िता ने बताया कि तभी 04 सितंबर को विपक्षियों की सह पर प्रभारी निरीक्षक बिंदकी अरुण कुमार चतुर्वेदी सब इंस्पेक्टर भारत सिंह एवं सब-इंस्पेक्टर गोविंद, आरक्षी कप्तान,आरक्षी दीपक के साथ आए और मेरे साथ मारपीट किया तथा फायरिंग करने लगे एवं एलसीडी टीवी, सोलर पैनल तोड़ दिया व ई रिक्शा की चार बैटरी मोटरसाइकिल नंबर यूपी 71 ए वाई 6213 व एक विवो मोबाइल उठा ले गए तथा बिना किसी कारण उक्त पुलिस कर्मियों के द्वारा घर की गृहस्थी का सारा सामान लोडर में भर ले गए।जहां पीड़िता अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लिखित तहरीर दिया तथा उक्त घटना में शामिल पुलिस कर्मियों एवं प्रभारी निरीक्षक तथा सब इंस्पेक्टर एवं उक्त दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है।।