कानपुर नगर पीआरवी 0440 के जवानों ने महिला की जान बचाकर किया सराहनीय कार्य प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती फांसी लगाकर खुदकुशी करने जा रही जैसे ही सूचना जीरो 440 पीआरबी को मिली सूचना अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान पता चला महिला थी 3 महीने की गर्भवती हैनौबस्ता थाना क्षेत्र के कबीर नगर बरकादी मस्जिद के पास एक परेशान एक
युवती ने दोपहर 11 बजे के लगभग आत्महत्या की धमकी दी और कमरे में जा कर दरवाजा बंद कर लिया युवती के पति शमीम ने 112 नंबर पर तत्काल फोन करके बताया कि मेरी पत्नी शबीना 1 घंटे से अपने आप को कमरे में बंद किए है, तुरंत पीआरवी 0440 के जवान मौके पर पहुंचे. उन्होंने दरवाजा को तोड़ा तो युवती को बेहोशी की हालत में पाया. पीआरवी के जवानों ने महिला को अस्पताल में पहुंचाया और तुरंत इलाज मिलने से 3 महीने की गर्भवती युवती की जान बच गई.112 पीआरबी0440 एसआई भोले बाबू पाठक,, कांस्टेबल आशीष कुमार, कांस्टेबल अनुराग शुक्ला और महिला कांस्टेबल अर्चना मौके पर पहुंचकर जान बचाकर किया सराहनीय कार्य
किया इसके पहले भी कई सराहनीय कार्य किए हैं जिससे इन जवानों को सम्मानित भी किया गया है