चकेरी कानपुर
पीआरवी 0419 में तैनात पुलिस कर्मियों का सराहनीय कार्य….!
24 घंटे से लापता बुजुर्ग को परिजनों से मिलाया…!
चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगला चंद्र नगर निवासी बुजुर्ग 24 घंटे से थे लापता…!
सूचना पर पीआरवी 0419 में तैनात कांस्टेबल रामानन्द शुक्ला हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र तथा चालक दिलशाद ने खोजबीन जारी की…!
विद्या निकेतन स्कूल के पास से बुजुर्ग को घायल अवस्था में पड़ा देखा जिनको तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले गए….!
समय से इलाज मिलने पर बुजुर्ग अब स्वस्थ हैं तथा परिजनों से भी मिलवा दिया गया है….!
पुलिस के सराहनीय कार्य की परिवारी जनों ने भूरी भूरी प्रशंसा की….!