न्यूज़ समय तक
झाँसी
रिपोर्टर -विनोद सोनी
पार्षद प्रत्याशी पर पैसे बांटने का आरोप विवाद की वीडियो जमकर वायरल
झाँसी के गरौठा मे नगरवासियो ने भाजपा के पार्षद प्रत्याशी को घेरा पैसे बाटने का लगाया आरोप वीडियो बायरल
चुनाव का विगुल बजते ही प्रत्याशी जीत के लिए न जाने क्या क्या करते नजर आ रहे है जिसको लेकर गरौठा मे एक वीडियो जमकर बायरल हो रहा है मामला गरौठा के जबाहर नगर वार्ड का जहाँ पर भाजपा पर प्रत्याशी को जनता ने घेर लिया वार्ड वासियो का आरोप है महोदय पैसा बाटकर बोट खरीद रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर बायरल हो रहा है जो चर्चा का विषय बन चूका है बही वार्डवाशियो ने बताया की भाजपा प्रत्याशी रात मे करीब 11:30 पर वार्ड मे धूमते है जबकि चुनाव आयोग के निर्देश कुछ और है चुनाव आयोग कि जमकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही है स्थानीय प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाइये.