समाजवादी पार्टी का एक छात्र नेता पार्टी की छवि को पहुंचा सकता है नुकसानरिपोर्ट –आशीष सिंह आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की छवि को कर सकता है धूमिलखागा विधानसभा में अपने गलत कामों और कारनामों की वजह से रहता है चर्चा में सपा मुखिया अखिलेश यादव लगातार पार्टी का चेहरा बदलने में लगे हुए है…कई साल पुरानी छवि को बदलकर जनता के सामने प्रदेश का विकास करने वाली छवि पेश कर रहे है…और आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता की प्रबल दावेदार समाजवादी पार्टी की छवि में बट्टा लगाने का काम कर सकता है… जानवरों की गाड़ियों को पास करवाने में बाकायदा इस छात्र नेता का पूरा एक नेक्स्स काम करता है…जो कटोंघन टोल से लेकर फतेहपुर जिला पार कराने का ठेका लेता है,…वहीं सूत्र तो यहां तक बताते है कि मोरम की ओवर लोड गाडियों को भी ये समाजवादी छात्र सभा का नेता रात के अंधेरे में पास कराया करता है, जो कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, दागदार ने पार्टी के आलानेताओं को भ्रम में रखकर पद तो हासिल कर लिया,लेकिन उसके कारनामें अखिलेख के 22 में बाईसिकिल मिशन को धक्का पहुंचा सकते हैं