न्यूज समय तक
पानी में डूबने से अधेड़ उम्र के व्यक्ति की हुई मौत।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मृतक के शव को ग्रामीणों के सहयोग से तालाब के गहरे पानी से निकलवाया बाहर।
तत्पश्चात पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कानपुर देहात…. रूरा थाना क्षेत्र के अंबियापुर में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में हिस्सा लेने आए ग्राम लड़ोली बड़ागांव निवासी एक 65 वर्षीय अधेड़ उम्र के व्यक्ति की तालाब के गहरे पानी में डूबकर मृत्यु हो गई घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन ग्रामीणों के सहयोग से तालाब के गहरे पानी से उपरोक्त मृतक के शव को बाहर निकलवाया तत्पश्चात पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है…. पुलिस से प्राप्त जानकारी के आधार पर. … रूरा थाना क्षेत्र के लड़ोली बड़ा गांव निवासी 65वर्षीय देवीचरण पुत्र तुल्ला संखवार अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए आया था शुक्रवार को दोपहर करीब 1बजे वह अंबियापुर गांव के किनारे स्थित तालाब में शौच क्रिया से निवृत्त होने गए थे इसी दौरान तालाब से पानी लेते वक्त अचानक उनका पैर फिसल गया और वह तालाब के गहरे पानी में जा गिरे जिसके फलस्वरूप तालाब के गहरे पानी में डूबकर उपरोक्त अधेड़ उम्र के व्यक्ति की मृत्यु हो गई मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के शव को पानी से बाहर निकलवाया तत्पश्चात पूरे मामले की छानबीन करके पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक देवीचरण खेती किसानी का काम करते थे तथा वह शराब के नशे के लती थे नशे में धुत होने के कारण उनका पैर फिसल जाने का अंदाजा लगाकर तालाब के पानी में डूबने से उनकी मृत्यु होने की आशंका जताई जा रही है… पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है