न्यूज समय तक
रिपोर्टर – अंशु वर्मा
कानपुर नगर बिठूर थाना क्षेत्र में विगत पांच वर्षों से चल रहे भंडारे इस वर्ष भी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य मे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूर दूर से आए लोग व रहा गिरो ने गंगा स्नान कर प्रसाद चक्र भंडारे का आयोजन राजा नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉक्टर विवेक मिश्रा व आचार्य राम जी दीक्षित अमन मिश्रा रिहान काशी शैलेंद्र राकेश गुप्ता रंजन गुप्ता गोपाल दीक्षित अश्विनी कन्हैया शर्मा रमन त्रिपाठी शिव गोपाल अर्जुन रुखसार मुलायम आदि लोगों के द्वारा भंडारे का आयोजन और भंडारे में सहयोग किया गया ।
न्यूज़ समय तक
रिपोर्टर – अंशु वर्मा बिठूर कानपुर नगर

