सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरपहले भैंस चोरी का नहीं लिखा मुकदमा और फिर बरामदगी के बाद...

पहले भैंस चोरी का नहीं लिखा मुकदमा और फिर बरामदगी के बाद भी नहीं की कार्रवाई फतेहपुर के थाना जाफरगंज का मामला

न्यूज़ समय तक

फतेहपुर जाफरगंज पहले “भैंस” चोरी का नहीं लिखा “मुकदमा” और फिर “बरामदगी” के बाद भी नहीं की “कार्रवाई”
जाफरगंज पुलिस का कारनामा आया सामने!
राऊडी अम्मा एवं उसके पुत्रों का क्षेत्र में है आतंक!
क्षेत्र में बड़ी सेटिंग की चर्चा,3 माह बाद पीड़ित ने ही बरामद कराई थी भैंस!
(हरीश शुक्ल)
✍🏿 अफसरों की आंखों में धूल झोंक कर बड़े खेल कर रही जिले की पुलिस।जाफरगंज थाना पुलिस ने पहले भैंस चोरी का मुकदमा नहीं लिखा और फिर जब पीड़ित ने भैंस बरामद कराई तो सेटिंग कर बिना कार्रवाई के ही भैंस चोरों को छोड़ दिया।जाफरगंज थाना क्षेत्र के पूरेदान मजरा सिजौली के धर्मवीर सिंह की गत 13अगस्त को चोरी हुई थी भैंस।तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने नहीं लिखा था मुकदमा।बिंदकी बाजार जाते समय कटिलिहा मोड़ के पास लोडर में लदी भैंस को देख पीड़ित ने पुलिस तक पहुंचाया था मामला।गत 03 नवंबर को 3 माह बाद मिली थी चोरी गई भैंस।थाने तक पहुंचा मामला लेकिन पुलिस ने सेटिंग कर नहीं की कोई कार्रवाई।पीड़ित को सौंप दी चोरी गई भैंस।जिसके पास से बरामद हुई भैंस उसके परिवार के कारनामों की क्षेत्र में चर्चा।ललौली थाना क्षेत्र की रहने वाली है राऊडी महिला।ग्रामीणों की मानें तो अपने पुत्रों के साथ राऊडी अम्मा का क्षेत्र में है दबदबा।क्षेत्रीय पुलिस बनी है मददगार।लोगों ने माना की क्षेत्र में इस परिवार का है आतंक,लोग हैं परेशान।मुकदमों के चलते ही शादी के बाद भी कटिलिहा क्षेत्र में बनाया है अपना आशियाना।आमजन को सुलभ न्याय देने के बजाय अपराधियों से सेटिंग कर रही फतेहपुर जिले की पुलिस।ईमानदार मुखिया की साख पर बट्टा लगाने में भी नहीं कर रहे कोताही।भैंस चोरों के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई न करने से जाफरगंज पुलिस की क्षेत्र में हो रही किरकिरी।कोई कार्रवाई न करने के लिए पीड़ित पर पुलिस ने बनाया दबाव।लंबी सेटिंग कर मोटी रकम वसूलने की भी चर्चा।मामला फंसता देख बचत की दलीलें दे रहे थाना प्रभारी।बड़ा सवाल भैंस चोरी का क्यों नहीं दर्ज किया गया मुकदमा?पकड़े गए लोगों से चोरों तक पहुंचने की क्यों नहीं हुई कोशिश?पुलिस की असंवेदनशीलता तथा उत्तरदायित्वों के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैयों के चलते ही खाकी से लोगों का उठ रहा भरोसा।

IMG 20231106 150713
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments