सोमवार, सितम्बर 16, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमअपराधपशु तस्करों पर नही लग पा रही लगाम

पशु तस्करों पर नही लग पा रही लगाम

फतेहपुर

ब्यूरो चीफ नागेंद्र पांडे

न्यूज़ समय तक

नवीनतम पुलिस चौकी खुलने के बाद भी पशु तस्करों पर नही लग पा रही लगाम फतेहपुर कल्यानपुर जनपद के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में उम्रौली (बड़ौरी) टोल प्लाजा में पुलिस चौकी खुलने के बावजूद पशु तस्करों पर कोई भी लगाम नहीं लग पा रही है।सू. अ. बडौरी टोल प्लाजा से दिन-रात अधा धुंध पशुओं से लदी हुई गाड़ियां पास करवाई जा रही हैं इस पशु तस्करी में कल्यानपुर थाना पुलिस लगाम लगाने में पूरी तरीके से फेल दिखाई दे रही है। कुछ अधिकारी प्रवृत्ति के लोग एवं कुछ स्थानीय पुलिस वालों की शै पर इस प्रकार के कार्यों को अंजाम दिया जाता है एवं मौका एवं लोकेशन देख कर इस प्रकार की पशु तस्करी वाली गाड़ियों को टोल प्लाजा से पास ही नहीं करवाया जाता बल्कि थाना सीमा तक बखूबी संरक्षण देकर निकलवाया भी जाता है।बता दे जनपद के कार्य प्रभावी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के द्वारा कई दिनों से गौकशी एवं पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर धरपकड़ जारी है ऐसे कार्य कुशल पुलिस अधीक्षक की छवि को धूमिल करता हुआ नजर आ रहा है कल्यानपुर थाना।मामले की गहराई से जानकारी करने पर यह बात जरूर स्पष्ट हो जाती है कि कुछ विभागीय अधिकारी एवं कुछ रसूखदार लोगों की शय पर दिया जा रहा है कार्य को अंजाम एवं लगातार थाना क्षेत्र से पशु तस्करों की गाड़ियां धड़ल्ले से निकाली जाती है। डायल 112 बीट के सिपाही भी पशु तस्करों की गाड़ियों को करते हैं नजरअंदाज नजर के सामने जा रही गाड़ी को देखकर मुंह फेर लेना इस बात की ओर साफ इशारा करता है कि या तो बड़ा चढ़ावा चढ़ाया जा रहा है या फिर किसी बड़े अधिकारी के दबाव में कार्य किया जा रहा है।आगे देखने वाली बात होगी कि इस प्रकार के पशु तस्करों की गाड़ियों पर एवं गोकशी की जाने वाली गाड़ियों पर कल्यानपुर थाना प्रशासन कोई सख्त कार्यवाही करता है या नहीं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi