मंगलवार, अक्टूबर 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurपर्व के पूर्व निशुल्क मेहंदी कोन वितरण कर दी शुभकामनाएं बंदना मिश्रा

पर्व के पूर्व निशुल्क मेहंदी कोन वितरण कर दी शुभकामनाएं बंदना मिश्रा

रक्षाबंधन पर्व के पूर्व निशुल्क मेहंदी कोन वितरण कर दी शुभकामनाएं बंदना मिश्रा

          राष्ट्रीय हनुमान दल की कानपुर इकाई व सेवा सदन समिति के तत्वाधान में पनकी के रतनपुर कॉलोनी में बहनों को फ्री मेहंदी कोन बाँट कर आगामी पर्व रक्षाबंधन की बधाई दी गयी।
  *कानपुर महानगर* आगामी 31 अगस्त को पड़ने वाले रक्षाबंधन पर्व पर उत्तर प्रदेश सरकार ने बहनों को दो दिन की मुफ्त बस सेवा का लाभ उठाने का अवसर दिया गया है। कानपुर में भी राष्ट्रीय हनुमान दल व सेवा सदन समिति के तत्वाधान ने मिलकर लगभग 50000 मेहंदी कोन वितरण करने का संकल्प के क्रम में आज पनकी के रतनपुर कॉलोनी में बहनों को मेहंदी कोन का निशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम का संयोजक  राष्ट्रीय हनुमान दल कानपुर के जिला अध्यक्ष वंदना मिश्रा ने कहा कि मेहंदी कोन का वितरण कर लोगों को पर्व के प्रति जागरूक करना है । हमारा लक्ष्य है , कि कानपुर की सभी गरीब बहनों को फ्री मेहंदी कोन देकर उनके हाथों में मेहंदी लग सकेगी । इस पुनीत कार्य में मेरे शायद भाई विवेक शर्मा गोलू पंडित समाज सेवी राजीव भट्ट हैदर भारती जय श्रीवास्तव के विशेष सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न कराया गया है । जिससे कानपुर क्षेत्र के रतनपुर कॉलोनी में निवास करने वाली साथी बहनों को इस पर्व को अच्छे तरीके से मनाने में सहयोग मिल सकेगा । वहीं उन्होंने रक्षाबंधन पर्व के बारे में बताया कि रक्षा सूत्र के रूप में राखी बांधकर रक्षा का केवल वचन नहीं दिया जाता है, बल्कि प्रेम,समर्पण निष्ठा और संकल्प के साथ हृदय को जोड़ने का वचन भी दिया जाता है। और भाई बहन के रिश्ते को मजबूत रखा जाता है । जिससे सामाजिक परिस्थितियों से निपटने का बल मिलता है । इस क्षेत्रीय कार्यक्रम को जया श्रीवास्तव *मंडल मंत्री महिला मोर्चा भाजपा* के विशेष सहयोग से क्षेत्र की गरीब एवं असहाय महिला सहयोगियों को मेहंदी कोन देकर उन्हें उत्साहित किया गया । इस कार्यक्रम के मौके पर प्रमुख रूप से क्षेत्र की महिला सहयोगी अनीता सिंह, कामिनी सिंह, अनीता चतुर्वेदी ,अश्वनी पाल व समाज सेवक राजीव भट्ट, विवेक शर्मा ,हैदर भारती ,अस्मिता निगम (महामंत्री हनुमान दल )जया श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments