बुधवार, अक्टूबर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमबलरामपुरपर्यावरण प्लान की समीक्षा बैठक संपन्न

पर्यावरण प्लान की समीक्षा बैठक संपन्न

न्यूज़ समय तक बलरामपुर ब्यूरो चीफ अजीत पांडे की रिपोर्ट

डा० अफरोज अहमद,मा०सदस्य / जज राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण प्रधान न्यायपीठ, नई दिल्ली की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण प्लान की समीक्षा बैठक संपन्न

नदी, झील एवं पोखरों आदि पर न हो अतिक्रमण- डा० अफरोज अहमद,मा०सदस्य / जज राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण

सुहेलवा वन क्षेत्र को इको टूरिज्म के रूप में करे विकसित -डा० अफरोज अहमद,मा०सदस्य / जज राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण

दिनांक 9 सितंबर 2023

मा०सदस्य / जज राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण प्रधान न्यायपीठ, नई दिल्ली डा० अफरोज अहमद की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण प्लान की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय श्री अरविंद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव कुमार मौर्य उपस्थित रहे।

बैठक में डा० अफरोज अहमद द्वारा नगर पालिकाओं में सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट के निस्तारण के लिए एमआरएफ यूनिट का संचालन शीघ्र प्रारंभ किए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट, बायो मेडिकल वेस्ट, इंडस्ट्रियल वेस्ट आदि का निस्तारण सभी मानकों को पूरा करते हुए किया जाए।

माननीय जज एनजीटी द्वारा नदियों, झीलों एवं पोखरों पर होने वाले अतिक्रमण को कड़ाई से रोके जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नदियों, झीलों पर अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए कड़ाई से अतिक्रमण हटाया जाए। बलरामपुर चीनी मिल के सीएसआर फंड को जिला एनवायरमेंट कमेटी के माध्यम से व्यय किया जाए। उन्होंने कहा कि सुहेलवा वन रेंज में ईकोटूरिज्म की काफी संभावनाएं हैं। सुहेलवा वन रेंज को टाइगर रिजर्व आदि इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाए। मा० जज एनजीटी द्वारा वृक्षारोपण,वायु प्रदूषण, मीनिंग एक्टिविटी आदि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि विकास जरूरी प्रक्रिया है, किंतु उसके लिए पर्यावरण को हानि न पहुंचाई जाए।

इस दौरान माननीय सदस्य अल्पसंख्यक आयोग सम्मान अफरोज, डीएफओ एम सेम्मरन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार,अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments