10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम सुन छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले
बिंदकी- फतेहपुर
संवाददाता अनुराग शुक्ला
यूपी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आने के बाद जब छात्र-छात्राओं को सफल होने का पता चला तो उनकी आंख नम हो गई। उन्होंने अपने साथियों को गले लगाकर इस सफलता पर बधाई दी।विद्यालय परिवार द्वारा छात्र छात्राओं को बुलाकर मुंह मीठा कराया गया स्कूलों में जश्न का माहौल दिखा स्कूलों में प्रधानाचार्य प्रबंधकों एवं शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाई जनपद में इस बार पढ़ने वाले कुल 65882 छात्र छात्राओं का परिणाम घोषित हुआ
इसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड बिंदकी में इंटरमीडिएट की छात्रा वंदना सिंह 89•6% अंक पाकर प्रथम
पार्थिक ओमर 88•2 % अंक पाकर द्वितीय व अर्चना शुक्ला ने 87% अंक पाकर तृतीय स्थान हासिल किया वही कक्षा दशम में अनुष्का ने 94.33% अंक पाकर प्रथम
सफलता साहू व कृतिका ने 88.83% अंक पाकर द्वितीय रिया पटेल व आस्था बाजपेई ने 88.66% अंक पाकर तृतीय स्थान हासिल किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ एसके मिश्रा कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता सुनील गुप्ता प्रधानाचार्य अजय द्विवेदी उप प्रधानाचार्य एवं सर्व व्यवस्था प्रमुख देवेंद्र सिंह अंकित मिश्रा आशुतोष प्रशांत किशोर निहुल जी अनिल जी दिनेश अनुराग शुक्ला अमित दीक्षित अजय कुलदीप मनोज अमर सहित अभिभावक बंधु समस्त आचार्य एवं आचार्या बहने उपस्थित रहे l
बच्चों की इस सफलता को देखकर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय द्विवेदी जी ने उत्तम भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी बधाइयां दी l