कानपुर महानगर उत्तर प्रदेश
पनकी रतनपुर में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मरीजो को दी गई निशुल्क दवाएं
जी.एस.वी.एम हॉस्पिटल कानपुर के डॉक्टर ए समीर खान ने कानपुर महानगर के क्षेत्र रतनपुर पनकी में निशुल्क डायबिटिक न्यूरोपेथी कैंप का आयोजन किया । जहां पर 136 मरीजों की जांच के साथ निशुल्क दवा दी गई ।
कानपुर महानगर: आज दिनांक 27 अगस्त रविवार को रतनपुर पुलिस चौकी पनकी के पास हैलेट के डॉक्टर ए समीर खान ने निशुल्क डायबिटिक न्यूरोपेथी कैंप लगाया गया । निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के संयोजक सरफराज अली ने कहा की गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते हैं । उनके लिए उनके द्वारा निरंतर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है । कानपुर हैलेट से आये डॉक्टर ए समीर खान ने 136 मरीजों का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया। तथा दवाओं का वितरण किया गया।निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में ज्ञान पैथोलॉजी रतनपुर के कलेक्शन सेंटर के संचालक का भी विशेष सहयोग रहा ।
इस मौके में प्रमुख से रूप अमन बजाज, शिवम जौहरी, नवीन जौहरी हर्षित मौलाना नौशाद खान, अनीश खान आदि लोग उपस्थित रहे।