कानपुर नगर ब्रेकिंग
पनकी रतनपुर डूडा कॉलोनी में दबंगों से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी
पनकी वार्ड 50 के पूर्व पार्षद अशोक दुबे के भतीजे के नाम आए प्रकाश में चंदन दुबे एवं सिद्धार्थ दुबे द्वारा लगातार युवक को किया जा रहा था परेशान
मोबाइल को लेकर युवक को परेशान कर रहे थे चंदन दुबे एवं सिद्धार्थ दुबे जिससे तंग आकर युवक ने की खुदकुशी
क्षेत्र में गुंडों को संरक्षण देने के पहले भी आरोप लग चुके हैं अशोक दुबे पर अब उनके भतीजे पर युवक के परिजन ने लगाया आरोप
पनकी थाना अध्यक्ष अंजन कुमार सिंह को युवक के परिजनों ने दिया नाम दर्ज तहरीर पनकी पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी