न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर*पत्रकार को पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा करना पड़ा महंगा बेटे के खिलाफ चौकी इंचार्ज ने लिखवा दिया झूठा मुकदमा*बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हामिद हुसैन पी आर इंडिया न्यूज़ चैनल व एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता हैं हामिद हुसैन का बेटा आकिल हुसैन दिनांक 03/07/25 को समय लगभग शाम 6 बजे बच्चों का बाथ टब में हवा डलवाने गया था मुन्ना पंचर वाले के मकान में बिल्डिंग का कारखाना चलाने वाला मोहम्मद वसीम उर्फ राजू मकान नंबर 131/222 बेगम पुरवा ने हवा पंचर वाले से कहा कि इससे साले से सौ ₹50 रुपए से कम ना लेना एक बार मेरे यहां मोटरसाइकिल में टांका लगवाने आया मैंने₹50 मांगे तो साला चला गया था पत्रकार के बेटे ने गाली गलौज देने से मना किया तो राजु वेल्डिंग वाले ने पटककर जान ले मार देने की धमकी दियाघटना की सूचना मिलने पर पत्रकार हामिद हुसैन ने तत्काल पुलिस अधिकारियों के ट्विटर पर घटना की सूचना दिया और पुलिस कमिश्नर मुख्यमंत्री को निकाल कर दिया चौकी इंचार्ज बाबू पुरवा दीपक कुमार ने घटनास्थल पर पत्रकार के बेटे को तहरीर लेकर बुलाया चौकी इंचार्ज दीपक कुमार ने पत्रकार के बेटे से तहरीर लेने के बाद कहा की तुम्हारे पिता एंटी चल रहे हैं एक मामले में मेरा बहुत नुकसान कर दिया मैं चाहूं तो विपक्षी से तहरीर लेकर तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिख सकता हूं जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग आज भी मौजूद है और चौकी इंचार्ज बाबू पुरवा ने रंजिशन झूठा मुकदमा पत्रकार के बेटे आकिल के खिलाफ विपक्षी आरोपी मोहम्मद वसीम उर्फ राजू से लेकर दर्ज कर दियापत्रकार हामिद हुसैन उनकी बहू साबरी बानो नेशनल मीडिया प्रेस क्लब की जिला प्रचार मंत्री बबीता वर्मा पुलिस कमिश्नर से मिलकर निष्पक्ष एजेंसी से विवेचना कराए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी साउथ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया परंतु अभी तक मुकदमा की विवेचना नहीं बदली गईबीते दिनों बगाही चौकी क्षेत्र से लगभग 10 दिन पूर्व प्रतापगढ़ जिले से अपनी बहन के घर बगाही आई युवती लापता हो गई है बाबू पुरवा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किया चौकी बगाही के दरोगा आफताब चौहान ने पीड़िता की गुमशुदगी दर्ज कर अपना पन्ना झाड़ लियाबीते कुछ महीने पहले खबर चलाने से चिढ़े एक थाना प्रभारी चार दरोगा ने पत्रकार के घर में जबरन घुसकर घटना घटित किया पुलिस द्वारा सुनवाई न करने पर पत्रकार ने न्यायालय में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दाखिल किया है जो की विचाराधीन हैपत्रकार उसके बेटे परिवार वालों को चौकी इंचार्ज बाबू पुरवा दीपक कुमार अन्य दरोगा कुछ पुलिसकर्मी गर्मी फर्जी मुकदमे में फसाने का षडयंत्र करके जेल भिजवा देने की फिराक मे लगे हैं पत्रकार हामिद हुसैन ने सभी आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेज कर सुरक्षा कराए जाने की मांग किया है कार्रवाई न होने पर माननीय उच्च न्यायालय में इलाहाबाद /प्रयागराज में रिट याचिका दाखिल करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी



