शुक्रवार, सितम्बर 22, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरपति ने पत्नी और सास को बाइक से गिराकर किया घायल, ससुर...

पति ने पत्नी और सास को बाइक से गिराकर किया घायल, ससुर ने पुलिस को दी तहरीर

पति ने पत्नी और सास को बाइक से गिराकर किया घायल, ससुर ने पुलिस को दी तहरीर

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर

फतेहपुर। जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के थाने के समीप तेज रफ्तार बाइक से पीछे बैठी दो महिलाएं रोड पर गिरकर घायल हो गईं। घटना की जनकारी महिलाओं के परिजन को हुई तो मौके पर पहुंचे परिजन ने घटना के बारे पता कर स्थानीय थाने में बाइक चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।शिकायती पत्र मिलते ही पुलिस ने दोनों घायल महिलाओं को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार बाँदा जनपद के तेंदवारी थानां क्षेत्र के धौषण गांव निवासी बद्री नरायन तिवारी की 48 वर्षीय पत्नी ऊषा तिवारी व उसकी 30 वर्षीय पुत्री रूपा द्विवेदी पत्नी कमल किशोर ललौली थानां क्षेत्र के मुत्तौर गाँव निवासी दोनों माँ बेटी कमल किशोर की बाइक पर सवार होकर फतेहपुर कचहरी तारीख पर आ रही थी। जब उनकी बाइक राधा नगर थाने के समीप पहुंची तभी दोनों बाइक से गिरकर घायल हो गईं। घटना की जनकारी रूपा के पिता बद्री नरायन तिवारी को हुई तो मौके पर पहुंचे और घटना के बारे पता कर स्थानीय थाने में बाइक चालक अपने दामाद कमल किशोर द्विवेदी खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायती पत्र मिलते ही पुलिस ने दोनों घायल महिलाओं को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर इलाज व मेडिकल कर रहे है।

वही जिला अस्पताल पहुंचे बाँदा जनपद के तेंदवारी थानां क्षेत्र के धौषण गाँव निवासी बद्री नारायन तिवारी ने बताया की हमने 2012 में अपनी पुत्री रूपा द्विवेदी की शादी ललौली थानां क्षेत्र के मुत्तौर गाँव निवासी राम किशोर द्विवेदी के पुत्र कमल किशोर द्विवेदी के साथ किया था। हमारा दामाद शक्की प्रवृति का है। अपनी पत्नी पर शंका कर उसके साथ आये दिन मार पीट किया करता था। जिससे तंग आकर उसके खिलाफ फतेहपुर कोर्ट में केश दायर कर दिया था। आज उस केश की तारीख थी हमारा दामाद कमल किशोर हमारे घर पहुंच गया। और हमसे कहने लगा माँ बेटी को हमारे साथ बाइक से भेजदें तो हमने भेज दिया। उसने रास्ते मे लाकर दोनों को बाइक से इस लिए गिरा दिया कि मेरी बेटी रूपा कोर्ट न पहोंच सके। जनकारी होने पर मौके पर पहुंच कर पता किया तो दामाद कमल किशोर द्विवेदी की कमी पता चली। दामाद के खिलाफ राधा नगर थाने में लिखित तहरीर दिया है। पुलिस मेडिकल और इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments