न्यूज़ समय तक कानपुर अखिल भारत हिंदू महासभा युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश* के *प्रदेश अध्यक्ष* एवं *अखिल भारत ब्राह्मण महासभा* के *राष्ट्रीय अध्यक्ष – पं. सुमित मिश्रा* 9 फरवरी को महाकुंभ में पहुंचकर स्नान किया… प्रयागराज में आस्था, विश्वास और संस्कृति के अनुपम संगम के सबसे बड़े धार्मिक समागम *महाकुंभ 144 साल बाद दुर्लभ संयोग के पवित्र दिनों* में अपने परिवार के साथ पहुंचकर महाकुंभ में स्नान कर पवित्र डुबकी लगाई और पूजा अर्चना की और कहा कि हम सभी लोग बड़े सौभाग्यशाली हैं कि हमारे जीवन में यह पवित्र संयोग महाकुंभ आया है जिसमें प्रतिदिन लाखों करोड़ों लोग यहां पहुंच कर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं यह हर सनातनियों के लिए यह आस्था का महासंगम है साथ में मौजूद *अखिल भारत ब्राह्मण महासभा* * राष्ट्रीय प्रभारी – श्री दिनेश अवस्थी (पूर्व सब इंस्पेक्टर) और साथ ही परिवार के सदस्य लोग मौजूद रहे.