गुरूवार, जनवरी 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमअपना देशन्यूज़ समय तक की बड़ी खबरें 29 दिसंबर रविवार

न्यूज़ समय तक की बड़ी खबरें 29 दिसंबर रविवार

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* *29- दिसंबर – रविवार* 👇🏻*==============================**1* ‘मन की बात’ का 117वां एपिसोड आज, ये साल का 9वां और आखिरी; लोकसभा चुनाव के कारण मार्च, अप्रैल और मई में टेलीकास्ट नहीं हुए*2* राहुल बोले-निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार मनमोहन सिंह का अपमान, केजरीवाल ने कहा- केंद्र स्मारक के लिए जमीन नहीं दे सका; सरकार का जवाब- जमीन तलाश रहे*3* मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर छिड़ा बवाल! कांग्रेस बोली- ‘मोदी सरकार ने किया अपमान’, BJP ने बताया घटिया राजनीति*4* ‘पटेल से लेकर नरसिम्हा राव तक का किया अपमान, मनमोहन सिंह को भी नहीं छोड़ा’, राहुल गांधी के बयान पर BJP का पलटवार*5* सुप्रीम कोर्ट जज बोले- धर्म आधारित विभाजनकारी बयानबाजी बंधुत्व के आदर्श के लिए चुनौती,जज जस्टिस प्रशांत के. मिश्रा ने कहा कि भाईचारे को बनाए रखना सभी नागरिकों, संस्थाओं और नेताओं की साझी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता, समानता और न्याय के आदर्शों में बंधुत्व ही वह सूत्र है, जो हमारे लोकतांत्रिक समाज के ताने-बाने को जोड़ता है।*6* 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर विशाल महापंचायत; जुटेंगे लाखों किसान, डल्लेवाल देंगे संदेश*7* बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार से धार्मिक नेता चिंतित, बोले- शांति बहाल करे अंतरिम सरकार*8* भजनलाल कैबिनेट ने शनिवार को बड़ा निर्णय लेते हुए गहलोत सरकार में नवगठित जिलों में से नौ जिले और तीन संभाग खत्म कर दिया है। इस निर्णय के बाद राजस्थान में कुल जिलों की संख्या 50 से घटकर 41 रह गई है। यह निर्णय वित्तीय संसाधनों के उचित उपयोग और जनसंख्या के संतुलन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है*9* महाराष्ट्र के परभणी में तीसरी बेटी होने पर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, आग की लपटों में घिरी सड़क पर दौड़ी, लोगों ने कंबल-पानी फेंका पर बचा नहीं सके*10* अगले हफ्ते ओपन होगा इंडो फार्म इक्विपमेंट का IPO, 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे, मिनिमम ₹14,835 करने होंगे निवेश*11* उतरी भारत में कई राज्यों में नए साल का स्वागत करेगी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी, शीतलहर बनेगी आफत,*12* साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश में 23 लोगों की मौत, रनवे पर फिसला विमान*13* भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- कंगारू ओपनर्स आउट, बुमराह ने कोंस्टास, सिराज ने ख्वाजा को बोल्ड किया; इंडिया- 369/10*==============================*

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi