न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर सेन पश्चिम पर के करौली गांव निवासी शुभम बुकिंग पर कार चलाता है।शुभम की मां ने बताया कि गांव के ही शोभित मिश्रा ने उसके बेटे शुभम से डेढ़ लाख रूपए उधार लिए थे। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। शुभम की मां ने चौकी में इनके खिलाफ तहरीर भी दी थी उनका आरोप है कि पुलिस ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की अगर कार्यवाही की होती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। वहीं दूसरी तरफ पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। बीते 1 अक्टूबर को शुभम करौली सरकार से वापस लौट रहा था रात लगभग 1:00 बजे अचानक उसकी गाड़ी पंचर हो गई इसी बीच चार-पांच लोग आकर शुभम की गाड़ी में पथराव करते हुए आग लगा दी। और उसे जिंदा फूंकने का प्रयास किया हमारा चैनल इस कथन की पुष्टि नहीं करता है। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर जंगल में छिप गया। शुभम का इलाज इस समय उर्सला अस्पताल में चल रहा है। 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर आज सैकड़ो की संख्या में लोगों ने सेन पश्चिम थाने पहुंचकर थाना प्रभारी से बात की उनकी बात से संतुष्ट न होने पर परिजन धरने पर बैठे ।
