न्यूज़ समय तक
कानपुर बिग ब्रेकिंग पनकी थाने में तैनात दारोगा की खुली पोलदारोगा छोटे सिंग एक बार फिर आया सुर्खियों में पुलिस की छवि को दाग दार बनाने में है नम्बर वनदारोगा पर महिला ने लागये है गम्भीर आरोपी पति से परेशान पीड़ित महिला कई दिनों से काट रही थी चक्कर कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित महिला पहुंची महिला आयोग कमिश्नर के कहने पर cisf में तैनात ASI पति पर दर्ज हुआ था मुकदमा विवेचक बनाया गया पनकी थाने का सबसे विवादित दारोगा छोटे सिंह महिला का आरोप हल्की धाराओं में दर्ज की गई FIRFIR दर्ज होने के बाद आरोपी पति से ली मोटी रकम -पीड़ित महिला मोटी रकम का लेनदेन हुआ बैंक सेतभी से फस गया पनकी का विवादित दारोगा छोटे सिंह सवाल खड़ा हुआ की बिना जान पहचान के आरोपी पति के खाते से दारोगा के खाते में क्यो गए रुपयेFIR दर्ज होने के बाद ही क्यों गए विवादीद दारोगा के पास रुपयेपीड़ित महिला का आरोप विवेचक बने दारोगा छोटे सिंह से पहले से नही थी आरोपी पति कोई जान पहचान कानपुर कमिश्नरी को दागदार बना रहा दारोगा छोटे सिंह न्याय आई महिला को मिला अन्याय महिला की मांग की पति अब पति को फिरफ्तार करने के साथ साथ दारोगा को भी पुलिस विभाग से बर्खास्त कर किया जाय गिरफ्तार ऐसी घिनौनी हरकत के बाद नही करने लायक है दारोगा छोटे सिंह विवेचक बना बैठा दारोगा छोटे सिंह से पनकी की जनता है त्रस्त दरोगा की नौकरी कम गुंडई की नौकरी ज्यादा करता है दारोगा छोटे सिंह कानपुर कमिश्नर से पीड़ित महिला को है उचित कार्यवाही हो आरोपी पति और विवेचक छोटे सिंह पर