न्यूज़ समय तक कानपुर ब्रेकिंग थाना नौबस्ता पुलिस को मिली सफलता.चोरी के दो आरोपितों संदीप उर्फ़ मोनू और सुरेश सोनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.आरोपितों के पास से सोने, चांदी के आभूषण एक मोबाइल और घटना में प्रयुक्त स्कूटी हुई बरामद.आरोपितों की गिरफ़्तारी में चौकी प्रभारी यशोदा नगर प्रदीप सिरोही, चौकी प्रभारी हँसपुरम ललित प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी बसंत विहार नितिन सिंह और उप निरीक्षक सुधीर कुमार की रही अहम् भूमिका.