न्यूज़ समय तक
कानपुर ब्रेकिंग।।
निर्माणधीन मकान की दीवार में प्लास्टर करते समय राजगीर मिस्त्री आया करेंट की चपेट में हुई मौत।।
तीसरी मंजिल में मृतक का छोटा भाई भी कर रहा था मजदूरी।।
बड़े भाई को करंट की चपेट में आने की सूचना पर नीचे पहुंचा।।
ठेकेदार और परिजन काशीराम ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।।
डेढ़ वर्ष पहले अहिरवा इलाके में मृतक की हुई थी शादी परिजनों में मचा कोहराम।।
सूचना पर पहुंची चकेरी पुलिस जांच में जुटी शव को भेजा पोस्टमार्टम ।।