फतेहपुर //बिंदकी हटाएं गए विजय शंकर तिवारी, निधि बंसल बनी एसडीएम बिंदकीफतेहपुर। बिंदकी के एसडीएम विजय शंकर तिवारी को हटा दिया गया है, उनके स्थान पर प्रशिक्षु आईएएस निधि बंसल को बिंदकी की कमान सौंपी गई है। ख़बर है कि गुरुवार को डीएम अपूर्वा दुबे ने पीसीएस विजय शंकर तिवारी को बिंदकी से हटाकर एएसडीएम मुख्यालय (फतेहपुर) के पद पर स्थानांतरित करते हुए प्रशिक्षु आईएएस निधि बंसल को बिंदकी का नया एसडीएम तैनात किया है। ज्ञातव्य रहे कि श्री तिवारी को लगभग 06 माह पूर्व बिंदकी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी। उनका अचानक तबादला चर्चा का विषय है।