न्यूज समय तक
नाजायज तमंचे के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
औरैया … दिबियापुर पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर नाजायज तमंचे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.., गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करनी शुरू कर दी है…. बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी दिबियापुर राकेश शर्मा के नेतृत्व में थाना दिबियापुर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त हर्ष गौतम पुत्र आदित्य प्रकाश निवासी केविन की मडैया कलैक्ट्री रोड थाना दिबियापुर जनपद औरैया को मय 01 अदद देसी तमंचा 315 बोर 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया…. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 263/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करके उसे विधिक कार्यवाही के लिए माननीय न्य़ायालय के समक्ष पेश किया गया है….. उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना दिबियापुर के उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा….