न्यूज़ समय तक
कानपुर नगर आउटर कोतवाली घाटमपुर क्षेत्र में नहीं थम रही है गोकशी की घटनाएं आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में हो रही है गोकशी अभी बीते दिनों पहले रिउना चौकी अंतर्गत दहेली गांव में गौकुशी का मामला प्रकाश में आया था जिसमें एक नामजद कल्लू बेरिया सहित चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही हैं जिसमे अभी तक गिरफ्तारी नही की जा सकी है*जबकि बीते दिन शनिवार को सांड थाना अंतर्गत पडरी लालपुर में हुई गोकशी की घटना हुई ,जिसमें आरोपी शालू को भीतरगांव चौकी इंचार्ज विनोद कुमार मिश्र द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।*पर वही रेउना चौकी इंचार्ज संजीव कुमार सिंह के हाथ अभी तक खाली हैं अभियुक्तों की गिरफ्तारी न करना पुलिस की शिथिलता को दर्शाता है