नहर में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर। जिले के ललौली थाना क्षेत्र के थवई गांव से 500 मीटर दूरी पर बह रही रामगंगा नहर में सुबह भोर पहर अपनी बच्ची को शौचक्रिया करने गए युवक का पैर फिसलने से नहर में डूब कर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के धवई गाँव निवासी शम्भू दयाल का 35 वर्षीय पुत्र शिवदान गांव के समीप 500 मीटर दूरी पर राम गंगा नहर में अपनी 4 वर्षी पुत्री लक्ष्मी को शौचक्रिया करने गया था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिरकर पानी मे डूब गया। उसकी पुत्री लक्ष्मी ने दौड़कर परिजन को बताया जबतक लोग पहुंचे तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।