न्यूज़ समय तक
ब्रेकिंग न्यूज़ कानपुर देहातएक बुजुर्ग का शरीर का का संतुलन बिगड़ने से नहर गिरकर हुई मौतकानपुर देहात के थाना रूरा के अंतर्गत निवासी ग्राम बनीपारा महाराज के रामअवतार पांडे पुत्र स्वर्गी बबुआ पांडे जिनकी रूरा नहर पुल की झाल में गिरने से हुई मौत मृतक के नाती अजय कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा राम अवतार की उम्र लगभग 80 वर्ष की होगी जिनकी तबीयत 2 महीने से खराब थी सरकारी अस्पताल में कोई सुविधा न मिलने से उन्होंने एक बीघा पैतृक जमीन बेचकर अपना इलाज करा रहे थे और आज भी इलाज के लिए रूरा आए थे किसी अपने परिचित के इंतजार में नहर पुल पर बैठने की कोशिश में शरीर का बैलेंस बिगड़ने से नहर की झाल में गिरने से हुई मौत रूरा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र मलिक ने मृतक की लाश को बरामद करने के लिए नहर में दो जगह जाल लगवाया था जिससे लगभग 15 घंटे बाद मृतक रामअवतार को बरामद किया रूरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है वही मृतक की लाश बरामद होने पर परिजन व रिश्तेदारों का रो-रो कर हाल बेहाल हुए इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बबुआ त्रिवेदी एवं विजय कश्यप रामसेवक कश्यप आदि भी पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी।न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ रोहित पान्डेय कानपुर देहात