गुरूवार, जनवरी 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमकानपुरअनोखानहर में गिरने से बुजुर्ग की मौत

नहर में गिरने से बुजुर्ग की मौत

न्यूज़ समय तक

ब्रेकिंग न्यूज़ कानपुर देहातएक बुजुर्ग का शरीर का का संतुलन बिगड़ने से नहर गिरकर हुई मौतकानपुर देहात के थाना रूरा के अंतर्गत निवासी ग्राम बनीपारा महाराज के रामअवतार पांडे पुत्र स्वर्गी बबुआ पांडे जिनकी रूरा नहर पुल की झाल में गिरने से हुई मौत मृतक के नाती अजय कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा राम अवतार की उम्र लगभग 80 वर्ष की होगी जिनकी तबीयत 2 महीने से खराब थी सरकारी अस्पताल में कोई सुविधा न मिलने से उन्होंने एक बीघा पैतृक जमीन बेचकर अपना इलाज करा रहे थे और आज भी इलाज के लिए रूरा आए थे किसी अपने परिचित के इंतजार में नहर पुल पर बैठने की कोशिश में शरीर का बैलेंस बिगड़ने से नहर की झाल में गिरने से हुई मौत रूरा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र मलिक ने मृतक की लाश को बरामद करने के लिए नहर में दो जगह जाल लगवाया था जिससे लगभग 15 घंटे बाद मृतक रामअवतार को बरामद किया रूरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है वही मृतक की लाश बरामद होने पर परिजन व रिश्तेदारों का रो-रो कर हाल बेहाल हुए इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बबुआ त्रिवेदी एवं विजय कश्यप रामसेवक कश्यप आदि भी पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी।न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ रोहित पान्डेय कानपुर देहात

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments